उत्तर प्रदेशबदायूं

कुवरगांव में रज्जो किन्नर ने अध्यक्ष पद के लिए किया पहला नामांकन दाखिल क्षेत्र में रही खास चर्चा

कुवरगांव में रज्जो किन्नर ने अध्यक्ष पद के लिए किया पहला नामांकन दाखिल क्षेत्र में रही खास चर्चा

कुंवर गांव -कुऺवरगाऺव मैं रज्जो किन्नर ने अध्यक्ष पद के लिए पहला नामांकन दाखिल किया

कुवरगांव में रज्जो किन्नर ने अध्यक्ष पद के लिए किया पहला नामांकन दाखिल
क्षेत्र में रही खास चर्चा

कुवरगांव /बदायूं नगर निकाय चुनाव की तारीख घोषित होते ही नगर में चुनाव की तैयारी तेज हो गईं है जहां प्रत्याशियों ने दम-खम के साथ ताल ठोकना शुरू कर दिया है ।

वहीं कुवरगांव में अध्यक्ष पद के लिए अभी तक 8 नामांकन खरीदे गए हैं । जहां वार्ड नंबर 7 से रज्जो किन्नर ने अध्यक्ष पद के चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है जिनकी मुख्य भूमिका नगर को स्वच्छ व विकासशील बनाना है और बच्चों की शिक्षा पर भी जोर देना है

जहां नगर में अध्यक्ष पद के लिए वार्ड नंबर 7 से राजेन्द्र फौजी, वार्ड नंबर 1 से अरविंद रावत , वार्ड नंबर 2 से प्रवेंद्र रावत, वार्ड नं 3 से प्रदीप बाल्मीक, वार्ड नंबर 9 से श्रीराम दिवाकर, वार्ड नंबर 5 से बीरेंद्र जाटव , वार्ड नंबर 3 से से शांति देवी ने नामांकन खरीदा है

जहां गुरुवार को मंडी समिति बदायूं पहुंच कर रज्जो किन्नर ने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया जहां उनके साथ उनके साथी चांदनी किन्नर ,वसीम अंसारी, सिमरन किन्नर,अरशी आदि मौजूद रहे ।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button