
सत्येंद्र कुमार दुबे कुशीनगर।
ट्रक से भिड़ी यात्रियों से भरी बस, बाल-बाल बचे यात्री।तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के मधुरिया चौहानपट्टी गांव के सामने एनएच-28 पर ट्रक और यात्रियों से भरी बस आपस में टक्कर हो गई।टक्कर काफी तेज थी। ट्रक और बस में सवार लोग बाल-बाल बचे। बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
बताया जा रहा है कि जयपुर से एक निजी बस करीब 50 यात्रियों को लेकर पटना जा रही थी। मधुरिया चौहानपट्टी गांव के पास एनएच-28 पर परिवहन विभाग की टीम वाहनों की जांच कर रही थी। टीम ने ट्रक को रोकने का इशारा किया, जिस पर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इससे ट्रक वहीं रुक गया। उसी समय पीछे से आ रही एक निजी बस ट्रक से भिड़ गई।
दुर्घटना के बाद बस में सवार यात्री शोर मचाने लगे। दुर्घटना स्थल पर मौजूद टीम वहां से चली गई। बस में सवार यात्री ईद के अवसर पर अपने गांव जा रहे थे। चौकी प्रभारी रणजीत सिंह बघेल ने बताया सभी यात्री सुरक्षित है। उन्हें दूसरे वाहन से भेज दिया गया।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


