
रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
बलरामपुर। जनपद में ईद, अक्षय तृतीया व परशुराम जयन्ती के आयोजन को लेकर प्रशासन सतर्क है। जनपद में 24 मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। साथ ही पुलिस की टीमें अलग से लगाई गईं हैं। सोशल मीडिया की निगरानी बढ़ा दी गई है।
कलेक्ट्रेट में बुधवार को पीस कमेटी की बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि ईद को देखते हुए अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इन्हें पुलिस अधिकारियों से समन्वय बनाकर कार्य करने को कहा गया है। साथ ही मस्जिदों व कस्बों में साफ सफाई के साथ ही जलापूर्ति व अन्य प्रबन्ध करने को कहा गया है।
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने कहा कि ईद के साथ ही कई और त्योहार पड़ रहे हैं। ऐसे में पुलिस अधिकारियों को विशेष रूप से सजग रहने की आवश्यकता है। कहा कि सोशल मीडिया की निगरानी के लिए हर थाने के सेल को सक्रिय कर दिया जाय। अगर सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक टिप्पणी करता है तो उसके खिलाफ तत्काल वैधानिक कार्रवाई की जाय। एसडीएम सदर राजेन्द्र बहादुर ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को साफ-सफाई को लेकर निर्देश दिए हैं। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव के अतिरिक्त तीनों एसडीएम, सीओ व अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद थे।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


