थाना कसया व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा टप्पे बाजी की घटना का किया गया अनावरण,

सत्येंद्र कुमार दुबे कुशीनगर।
थाना कसया व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा टप्पे बाजी की घटना का किया गया अनावरण,18000/ रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व एक मोबाइल फोन के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तारः- पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में जनपद में अपराध एं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम थाना कसया व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा टप्पे बाजी की घटना में थाना कसया पर पंजीकृत मु0अ0सं0 293/2023 धारा 379/411 भादवि की घटना का अनावरण करते हुए घटना में सम्मिलित वांछित अभियुक्त दीपक पाण्डेय पुत्र पंचदेव पाण्डेय साकिन सरगटिया करण पट्टी थाना सेवरही जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर टप्पे बाजी के 18000/ रुपये नगद तथा घटना में प्रयुक्त एक अदद पल्सर मोटरसाइकिल तथा एक मोबाइल फोन बरामद किया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है पंजीकृत अभियोगः-
मु0अ0सं0 293/2023 धारा 379/411 भादवि विवरण बरामदगीः-1.एक अदद मो0सा0 पल्सर बिना नम्बर प्लेट
2.एक अदद मोबाइल वीवो
3.नगद 18,000/- रु0 बरामद
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1.दीपक पांडे पुत्र पंचदेव पांडे साकिन सरगटिया करण पट्टी थाना सेवरही जनपद कुशीनगर बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-1. प्र0नि0 श्री आशुतोष कुमार तिवारी थाना कसया जनपद कुशीनगर।
2. नि0 सुशील कुमार शुक्ला स्वाट टीम जनपद कुशीनगर ।
3. उ0नि0 श्री आलोक कुमार स्वाट टीम जनपद कुशीनगर।
4. उ0नि0 श्री विवेक कुमार पाण्डेय थाना कसया जनपद कुशीनगर।
5. हे0का0 सनातन सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर।
6. हे0का0 योगेन्द्र प्रसाद स्वाट टीम जनपद कुशीनगर।
7. हे0का0 राघवेन्द्र सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर।
8. का0 संदीप भाष्कर स्वाट टीम जनपद कुशीनगर।
9. का0 शिवानन्द सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर।
10. का0 शिवबिलास मिश्रा थाना कसया जनपद कुशीगनर
11. का0 राजेश प्रेमी थाना कसया जनपद कुशीनगर
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


