खंड विकास अधिकारी जलालबाद कार्यालय में स्थित नामाकंन स्थलों का निरीक्षण किया

शाहजहांपुर/जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह ने बुधवार को खंड विकास अधिकारी जलालबाद कार्यालय में स्थित नामाकंन स्थलों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सेठ सियाराम इंटर कालेज एवं काकोरी शहीद इंटर कॉलेज में बनाए गए पोलिंग बूथों का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पोलिंग बूथों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। इसके साथ ही गर्मी के मौसम के दृष्टिगत शीतल पेय जल आदि की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। जिलाधिकारी ने मंडी जलालाबाद में बनाए जाने वाले स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का भी निरीक्षण किया। उन्होने निर्देश दिये कि स्ट्राॅग रूम एवं मतगणना स्थल को राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 द्वारा जारी गाइडलाइन्स के अनुसार ही स्थापित कराया जाये तथा सुरक्षा के दृष्टिगत पूर्ण प्रबन्ध सुनिश्चित किये जाये।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने कलान तहसील में स्थित नामांकन स्थल, स्ट्रांग रूम तथा मतगणना स्थल को भी देखा। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय कलान तथा राजकीय इंटर कालेज कलान में बनाए गए पोलिंग बूथों को भी देखा।
इंडिया न्यूज़ दर्पण.. से अवनीश कुमार कश्यप की..रिपोर्ट.. शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


