उत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर एक राजगीर मिस्त्री की मौत दो घायल

नल लगाते समय हुआ हादसा नल का पाइप टकराया 11000 हाईटेंशन तार से

पलिया कलां लखीमपुर खीरी जिले में हैंडपंप लगाते वक्त तीन मजदूरों के बिजली की 11000 हाईटेंशन लाइन की चपेट मे आ जाने से एक राजगीर मिस्त्री की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों में एक मकान मालिक व दूसरा नल मिस्त्री है जिससे वहां हड़कंप मच गया।

नल लगाते समय हुआ हादसा

दरअसल घटना जिले के पलिया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मरौचा की बताई जा रही है । जहां गांव में ही पुरुषोत्तम पुत्र रामस्वरूप उम्र 40 वर्ष हरदयाल पुत्र हेतराम उम्र 42 वर्ष और भूलन पुत्र तिलकधारी उम्र 55 वर्ष सभी निवासी ग्राम मरौचा के हैंडपंप लगा रहे थे वही हांथ लगाते वक्त हैंड पंप का पाइप ऊपर से गुजर रही विद्युत की हाईटेंशन लाइन से टकरा गए जिससे तीनो लोग बुरी तरह से झुलस गए वही जानकारी मिलने पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया आनन-फानन में ग्रामीणों ने तीनों मजदूरों को एंबुलेंस की सहायता से ही पलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां पर चिकित्सकों ने पुरुषोत्तम को मृत घोषित कर दिया जिसपर परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया जिसे परिजन मृतक पुरषोत्तम को अपने घर मरौचा ले आई तो वहीं दो अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया वही घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

समचार लिखे जाने तक मृतक का पोस्टमार्टम नही हुआ है और मृतक के घर देखने वालों का तांता लगा हुआ है।

पलिया पुलिस के काफी मनाने के बाद परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार हो गई है और पुलिस शव को शील कर आगे की तैयारी में जुट गई है।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button