जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक जालौन ने नगर निकाय चुनाव का बूथों पर जाकर निरीक्षण किया

जालौन/उरई जिला निर्वाचन अधिकारी चाँदनी सिंह व पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत आज संवेदनशील, अति संवेदनशील व अतिसंवेदनशील प्लस बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने संवेदनशील बूथ शहीद अशफाक उल्ला खान इंटर कॉलेज, अति संवेदनशील बूथ एफएम मेमोरियल स्कूल कृष्णानगर व अति संवेदनशील प्लस बूथ महाकवि कालिदास इंटर कॉलेज, इस्लामिया जूनियर हाई स्कूल कबीर नगर का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने बनाए गए बूथों में मूलभूत सुविधाएं बिजली, शुद्ध पेयजल, शौचालय, रैम, साफ-सफाई, छाया इत्यादि व्यवस्था का जायजा लिया। मतदान केंद्रों के प्रत्येक बूथ पर वोटरों के प्रवेश व निकास की व्यवस्था सुनिश्चित रहे साथ ही अन्य व्यवस्था पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए साथ ही बूथों की संवेदनशीलता को देखते हुए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम रहें।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


