उत्तर प्रदेशसुल्तानपुर
Trending

कस्बा मिश्रित की विश्व विख्यात होने वाली 84 कोसीय धार्मिक होली परिक्रमा को सकुशल संपन्न

मिश्रिख सीतापुर / कस्बा मिश्रित की विश्व विख्यात होने वाली 84 कोसीय धार्मिक होली परिक्रमा को सकुशल संपन्न कराने हेतु आज मेले की प्रथम बैठक का आयोजन सीतापुर में जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई । आयोजित बैठक में मेला अधिकारी उपजिलाधिकारी मिश्रित अनिल कुमार को मेलाधिकारी बनाया गया है । 2 फरवरी से 84 कोसीय होली परिक्रमा मेला सकुशल संपन्न कराने पर चर्चा सम्पन्न हुई । जब कि इस चौरासी कोसीय परिक्रमा मेला से संबंधित सभी बैठकों का आयोजन हमेशा मिश्रित नगर पालिका परिषद के मीटिंग हाल अथवा तहसील के मीटिंग हाल में किया जाता रहा है । बैठक में साधू-संतों और गणमान्य नागरिकों के विचार साझा किए जाते रहे है । परंतु जनपद में हुई इस बैठक में सिर्फ प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी ही शामिल हुए । जिससे किसी सुझाव साझा नही हो सके । आयोजित बैठक में 2 मार्च को मेला उद्घाटन 7 मार्च को तीर्थ पूजन व आतिशबाजी आदि कार्यक्रम संपन्न होगे । उसके बाद सामाजिक मेला चलता रहेगा जिसमें रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न कराए जाएंगे । 21 फरवरी को कपड़ा , खेल तमाशा 22 फरवरी को विशात खाना , दरी कालीन , पुस्तक , 23 फरवरी को बर्तन बक्सा लोहा व 24 फरवरी को अन्य दुकानों का आवंटन किया जाएगा ।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button