
आलू टमाटर लगा पिकअप वाहन पलटा।
बारुन।मड़हा नदी के निर्माणाधीन पुल पर चढ़ाई कर रहा सब्जी लदा पिकअप वाहन पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से किसान व ड्राइवर को निकाला बाहर।पुल से सटे विट्ठलापुर संपर्क मार्ग और पुल के बीच लगभग 15 फीट की अत्यधिक ऊंचाई होने के कारण विट्ठलापुर से आने वाले वाहन अक्सर चढ़ाई करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं।
मड़हा नदी से घिरे होने के कारण विट्ठलापुर गांव का एकमात्र मुख्य संपर्क मार्ग होने के कारण वहां के निवासी उक्त मार्ग पर चलने को मजबूर हैं।
इस गांव के निवासियों ने कई बार पीएनसी के कर्मचारियों- अधिकारियों से गुहार लगाया है कि रास्ते के ढलान को कम किया जाए परंतु जिम्मेदारों द्वारा आंख मूंद लेने और नजरअंदाज किए जाने के कारण समस्या जस की तस बनी हुई है।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


