एसओजी/सर्विलांस टीम जालौन एवं थाना एट पुलिस द्वारा हत्या

एसओजी/सर्विलांस टीम जालौन एवं थाना एट पुलिस द्वारा हत्या की घटना में शामिल अपराधी से हुई मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से अपराधी घायल /गिरफ़्तार
जालौन ब्यूरो राहुल कुमार
जालौन/ उरई आज दिनांक 17/04/2023 को थाना एट क्षेत्रान्तर्गत विद्यालय से घर वापस जाते समय एक बालिका की मोटरसाइकिल सवार बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी ,जिसके सम्बन्ध में वादिया की तहरीर के आधार पर थाना एट में मु0अ0सं0 58/2023 धारा 302/506 भादवि बनाम राज उर्फ अतीश अहिरवार निवासी जमरेही थाना कदौरा जनपद जालौन व एक साथी नाम व पता अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया था ।
उक्त घटना में शामिल अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी के सम्बन्ध में एसओजी/सर्विलांस एवं थाना एट पुलिस टीम को लगाया गया था । अभियोग में नामजद अभियुक्त राज अहिरवार उर्फ अतीश पुत्र महेश अहिरवार निवासी ग्राम जमरेही थाना कदौरा जनपद जालौन को ग्राम सोमई थाना ऐट के पास से गिरफ्तार किया गया था । घटना के समय अभियुक्त द्वारा अपनी शिनाख्त छिपाने के लिए घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल की नम्बर प्लेट निकाल दी गयी थी और घटना में पहने कपड़े चिकासी बेतवा नदी में फेंक दिये थे ।मोटरसाइकिल की नम्बर प्लेट ग्राम पचोखरा पुलिया के पास झाडियों में छुपा दी थी । घटना में प्रयुक्त उक्त नम्बर प्लेट और कपड़े की बरामदगी के लिए अभियुक्त राज अहिरवार उपरोक्त को ले जाते समय पचौखरा पुलिया पर उतरते ही अभियुक्त राज उर्फ अतीश उपरोक्त द्वारा प्रभारी निरीक्षक ऐट की सरकारी पिस्टल छीन कर पुलिस बालो पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया । बचाव में पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ हेतु जबाबी फायर किया ,जिसके परिणामस्वरूप अभियुक्त राज उपरोक्त के पैर में गोली लगी है। घायल/ गिरफ्तार अभियुक्त राज उपरोक्त को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है । घटना में सम्मिलित एक अन्य अभियुक्त रोहित उर्फ गोविन्दा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों द्वारा सम्भावित स्थानो पर दबिश दी जा रही है। शीघ्र ही घटना में सम्मिलितअन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी कर ली जाएगी ।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


