मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ की बैठक संपन्न

मैहर सतना: श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांतीय अध्यक्ष माननीय सलभ भदौरिया के आदेशानुसार 1मई मजदूर दिवस के मौके पर अपनी मांगों को लेकर भोपाल में एक जंगी प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन में शामिल होने के संदर्भ में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें स्थानीय पत्रकारों की समस्याओं एवं अधिक से अधिक भोपाल चलने को लेकर चर्चा हुई ज्ञात हो कि श्रमजीवी पत्रकार संघ के बैनर तले एक वृहद प्रदर्शन भोपाल में किया जाना है। जिसमें पूरे प्रदेश के पत्रकार 1मई को भोपाल पहुंचेंगे। भोपाल चलने बैठक में विचार विमर्श किया गया। चूंकि संघ के प्रदेश अध्यक्ष माननीय शलभ भदौरिया जी के आव्हान पर विभिन्न मांगों के साथ साथ ‘पत्रकार सुरक्षा कानून’ बनाने को लेकर मुख्यमंत्री जी को रैली निकालकर ज्ञापन दिया जाएगा। इसीलिए भोपाल चलने को लेकर विस्तृतरूप में चर्चा की गई और अधिक से अधिक संख्या में मैहर इकाई के सदस्यों को भोपाल चलने की बात कही गई साथ ही संगठन को मजबूती प्रदान करने की चर्चा की गई बैठक में रमाकांत शुक्ला, श्रीनिवास चतुर्वेदी, मनोज मिश्रा, बद्री पाठक, जवाहर संताणी, सुनील दहिया, नारायण दुबे, अंकित अग्रवाल, वीरेंद्र चतुर्वेदी, रोहित रजक शामिल रहे।
सतना मैहर से जवाहर संताणी की रिपोर्ट
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


