हवा में पिस्टल लहराते हुए रील बनाना दो युवकों को पड़ा भारी हुए गिरफ्तार –

संवाददाता अय्यूब आलम
पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर द्वारा जनपद में आगामी त्यौहार रमजान व नगर निकाय चुनाव 2023 के दृष्टिगत शान्ति व्यवस्था बनाये रखने व उपद्रवियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को दिये थे।
उक्त आदेश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के कुशल पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी महोदया कर्नलगंज के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक कटराबाजार मनोज कुमार राय के नेतृत्व में आज दिनांक 15.04.2023 को हवा में लाइटर पिस्टल लहराते हुए इंस्टाग्राम व ट्विटर पर रील बनाकर पब्लिक में रौब जमाने वाले दो अभियुक्तगण 01. अभय सिंह पुत्र सत्यव्रत सिहं निवासी ग्राम गब्जीपुरवा मौजा सरैया थाना कटरा बाजार जनपद गोण्डा। 02. जय सिंह पुत्र सत्यव्रत सिहं निवासी ग्राम गब्जीपुरवा मौजा सरैया थाना कटरा बाजार जनपद गोण्डा को उ0नि0 मैनुद्दीन मय टीम द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


