कुशीनगर 3 नगरपालिका, 10 नगर पंचायत को लेकर होगी सियासी जंग

सत्येंद्र कुमार दुबे कुशीनगर। :
कुशीनगर 3 नगरपालिका, 10 नगर पंचायत को लेकर होगी सियासी जंग, देखें जातीय समीकरण और पिछला रिकॉर्ड।2023: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है. प्रथम चरण के मतदान के लिए ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला 17 अप्रैल तक चलता रहेगा.पहले चरण में नौ मंडलों के 37 जिलों में चार मई को मतदान होना है. कुशीनगर जिले में भी पहले चरण में मतदान होना है, जिसको लेकर सभी सियासी दलों ने कमर कस ली है. टिकट की जुगत में लगे नेताजी
निकाय चुनाव में टिकट की दावेदारी को लेकर सभी पार्टियों के नेता एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं. टिकट बंटवारे को लेकर नेताओं के बीच जंग भी देखने को मिल रही है. फिलहाल अभी तक किसी भी राजनीतिक दल ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की है. लेकिन अभी से सियासी दलों के नेता जीत की हुंकार भरने लगे हैं. 6 नई नगर पंचायतों का हुआ गठन
जिले में 3 नगरपालिका और 10 नगर पंचायत में कुल 235 वार्ड हैं. कुशीनगर में पहले 3 नगर पालिका और 4 नगर पंचायत थीं, लेकिन इस बार योगी सरकार ने 6 नई नगर पंचायतें बनाई हैं. जिसमें फाजिलनगर, छितौनी,मथौली, सुकरौली,मथौली और दुदही हैं. जिले में नगर निकाय के चुनावों को लेकर सभी पार्टी के कार्यकर्ता मैदान में उतर गए हैं.नगर निकाय चुनाव 2017 के आंकड़े
कुशीनगर के 7 नगर निकायों में अध्यक्ष पदों में नगर पालिका पडरौना सीट पर भाजपा के विनय जायसवाल ने निवर्तमान चेयरमैन और कांग्रेस की शिवकुमारी देवी को 894 मतों से पराजित किया. विनय को 7893 एवं शिवकुमारी को 6999 वोट मिले. हाटा के अध्यक्ष पद पर भाजपा के उम्मीदवार विजयी घोषित हुए, तो कुशीनगर नगर पालिका परिषद पर निर्दल ने बाजी मारी है.नगर पंचायत खड्डा
नगर पंचायत खड्डा में सपा की रूकसाना लारी ने 2873 मत पाकर भाजपा की संगीता देवी को 215 वोटों से पराजित किया। संगीता देवी को कुल 2658 वोट मिले.रामकोला
नगर पंचायत रामकोला की सीट भी सपा की झोली में गयी. यहां सपा की रमिता देवी को 4002 वोट एवं भाजपा की सविता देवी को 3135 वोट मिले.इस तरह सपा ने भाजपा प्रत्याशी को 867 वोटों से पराजित किया.कप्तानगंज
नगर पंचायत कप्तानगंज में दो निर्दलीय प्रत्याशी ही मुख्य मुकाबले में रहे। निर्दलीय आभा गुप्ता ने 3724 वोट हासिल कर निर्दलीय नासिर को 885 वोटों से हराया। नासिर को कुल 2839 वोट मिले.
सेवरही
नगर पंचायत सेवरही में निर्दलीय श्यामसुन्दर विश्वकर्मा ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की. उन्होंने भाजपा के डा. बाबूलाल को 210 वोटों से हराया. श्यामसुन्दर को 3532 वोट एवं डा. बाबूलाल को 3322 वोट मिले.नीचे देखें जातीय समीकरण
कुशीनगर नगरपालिका
सामान्य -31110
अनुसूचित जाति-14255
अनुसूचित जनजाति-3565
पिछड़ा वर्ग-78899हाटा
सामान्य-27356
अनुसूचित जाति-14556
अनुसूचित जनजाति-2053
पिछड़ा वर्ग-61460पड़रौना
सामान्य -42033
अनुसूचित जाति-13464
अनुसूचित जनजाति-990
पिछड़ा वर्ग-702262-नगर पंचायत
कप्तानगंज
सामान्य -8411
अनुसूचित जाति-1513
अनुसूचित जनजाति-0
पिछड़ा वर्ग-136022-रामकोला
सामान्य -17241
अनुसूचित जाति-12598
अनुसूचित जनजाति-4949
पिछड़ा वर्ग-350133-सेवरही
सामान्य -12649
अनुसूचित जाति-3111
अनुसूचित जनजाति-516
पिछड़ा वर्ग-22628 छितौनी
सामान्य -10371
अनुसूचित जाति-2815
अनुसूचित जनजाति-0
पिछड़ा वर्ग-134295-फाजिलनगर
सामान्य -6946
अनुसूचित जाति-2587
अनुसूचित जनजाति-411
पिछड़ा वर्ग-11347तमकुहीराज
सामान्य -5221
अनुसूचित जाति-2095
अनुसूचित जनजाति-113
पिछड़ा वर्ग-11668मथौली
सामान्य -5740
अनुसूचित जाति-3416
अनुसूचित जनजाति-30
पिछड़ा वर्ग-164368-दुदही
सामान्य -7431
अनुसूचित जाति-1680
अनुसूचित जनजाति-0
पिछड़ा वर्ग-118359-सुकरौली
सामान्य -2541
अनुसूचित जाति-3231
अनुसूचित जनजाति-161
पिछड़ा वर्ग-15101
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


