शीतलहर को लेकर स्कूल आठ दिन के लिए बंद, 12वीं तक सभी बोर्ड में अवकाश घोषित
कोहरे से बढ़ती शीतलहर को देखते हुए हाथरस में नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के सभी सरकारी और सभी बोर्ड के गैर सरकारी स्कूलों में छुट्टियां कर दी गईं हैं। नर्सरी से कक्षा 12 तक के स्कूल 3 जनवरी से 10 जनवरी तक आठ दिनों के लिए बंद रहेंगें। इस बाबत डीएम ने आदेश जारी कर दिया है
डीएम अर्चना वर्मा ने बताया कि जनपद में शीतलहर को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के समस्त राजकीय, बेसिक परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट विद्यालय, अशासकीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, वित्तविहीन, सीबीएसई, आईसीएसई एवं अन्य समस्त बोर्डों के नर्सरी से कक्षा 12 तक के विद्यालयों का 3 जनवरी से 10 जनवरी तकका अवकाश घोषित किया जाता है।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


