उत्तर प्रदेशगोंडा

जिला कारागार गोण्डा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन एवं निरीक्षण

उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व माननीय न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा श्री ब्रजेन्द्र मणि त्रिपाठी के निर्देशानुसार जिला कारागार गोण्डा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन एवं कारागार का निरीक्षण श्री नितिन श्रीवास्तव, अपर जिला जज/एफटीसी/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा द्वारा किया गया। उक्त साक्षरता शिविर के दौरान जेलर/प्रभारी जेल अधीक्षक शिव प्रताप मिश्र द्वारा सचिव को अवगत कराया गया कि आज की तिथि में कुल 988 बन्दी कारागार में निरूद्ध हैं, जिसमें से सिद्धदोष बन्दी 164 विचाराधीन बन्दी 805 तथा अस्पताल में भर्ती सिद्धदोष बन्दी 06 व विचाराधीन बन्दी 13 हैं।

विधिक साक्षरता शिविर के दौरान सचिव द्वारा कारागार में निरूद्ध विचाराधीन बन्दियों को बताया गया कि जिन विचाराधीन बन्दियों की जमानत आज से पूर्व हो चुकी है किन्तु जमानत बन्ध पत्र दाखिल न होने के कारण उनकी रिहाई अभी तक नही हुई है, वह अतिशीघ्र न्यायालय में जमानत बन्ध पत्र दाखिल करावें तथा जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नही है, वे इस सन्दर्भ में कारागार में नियुक्त पीएलवी अथवा जेल के पैनल अधिवक्ता के माध्यम से एक प्रार्थना पत्र सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा के नाम प्रेषित करावें। तत्पश्चात उनके रिहाई के सम्बन्ध में नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी। इस शिविर के दौरान सचिव द्वारा विगत साक्षरता शिविर के पश्चात जिला कारागार में आये नये बन्दियों से भी मुलाकात की गयी तथा उनसे कहा गया कि वे अपने प्रकरणों की पैरवी अधिवक्ता के माध्यम से करायें, यदि कोई बन्दी आर्थिक विपन्नता के कारण अधिवक्ता नियुक्त करने में असमर्थ है तो उसे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा द्वारा निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया जायेगा। इस दौरान सचिव द्वारा महिला बैरक का भी निरीक्षण किया गया। महिला बैरक के निरीक्षण के दौरान महिला बैरक की प्रभारी श्रीमती रंजना शुक्ला से पूंछतांछ की गयी कि विगत 06 अप्रैल को हुये साक्षरता शिविर एवं निरीक्षण के पश्चात आज दिनांक 13.04.2023 तक कितनी महिला बन्दियों को दोषसिद्ध किया गया है, कितनी महिला बन्दी जमानत पर रिहा हुई हैं तथा कितनी महिला बन्दी इस दौरान महिला बैरक में आई हैं। सचिव द्वारा पूंछे गये उक्त प्रश्नों का उत्तर देने प्रभारी महिला बैरक श्रीमती रंजना शुक्ला असमर्थ रही। सचिव द्वारा प्रभारी महिला बैरक को अदेशित किया गया कि अग्रिम तिथि को निरीक्षण के दौरान महिला कैदियों से सम्बन्धित समस्त जानकारियां अपने पास रखेंगी। इस दौरान सचिव द्वारा उन 03 नई महिला बन्दियों से मुलाकात की गयी, जो इस दौरान महिला बैरक में आई हैं। सचिव द्वारा महिला बन्दियों को निःशुल्क सरकारी अधिवक्ता प्राप्त कराने हेतु प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा को भेजने को कहा गया। इसी दौरान लखनऊ में चल रहे वाद की एक महिला बन्दी द्वारा बताया गया कि उसके पास अधिवक्ता नही है। इस हेतु सचिव द्वारा उस महिला बन्दी से बताया गया कि वह जेलर द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा को निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराने के सम्बन्ध मंे एक प्रार्थना पत्र प्र्रेषित करंे, वे उस प्रार्थना पत्र को लखनऊ स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित कर देगें। इसके साथ ही सचिव द्वारा वहां उपस्थित महिला बन्दियों से दोपहर में मिले भोजन की पूंछतांछ की गयी तो महिला बन्दियों द्वारा बताया गया कि उन्हें दोपहर के भोजन में रोटी, चावल, दाल-अरहर, सब्जी में आलू व पत्तागोभी दिया गया था। इस दौरान सचिव द्वारा जिला कारागार में बने पाकशाला व अस्पताल का भी निरीक्षण किया गया। दौरान निरीक्षण पाकशाला में सायंकालीन भोजन तैयार किया जा रहा था तथा जिला कारागार में रह रहे 115 रोजेदार के लिये रोजा इफ्तार एवं सहरी के लिये अलग स्थान पर भोजन तैयार किया जा रहा था जिसमें सहरी के लिये अरहर की दाल, चावल, रोटी की व्यवस्था थी तथा इफ्तार हेतु प्रति रोजेदार को 01 नीबू, 02 केला, 02 बिस्कुट, 50ग्राम पावरोटी, 100 ग्राम दही व 30 ग्राम खजूर देने की व्यवस्था की गयी थी। अस्पताल निरीक्षण के दौरान मरीजों से मुलाकात की गयी तथा उनका हाल-चाल पूंछा गया। कारागार डाक्टर द्वारा अवगत कराया गया कि अस्पताल के 02 मरीजों को आर्थोंपेडिक चिकित्सा हेतु के0जी0एम0यू0 लखनऊ भेजा जाना है तथा 02 बन्दी ऐसे हैं, जिनको सांस लेने में परेषानी हैं। जेलर/प्रभारी अधीक्षक को आदेषित किया गया कि इन बन्दियों के शीघ्र उपचार की व्यवस्था करावें। इस अवसर पर जेलर/प्रभारी जेल अधीक्षक शिव प्रताप मिश्र, उपकारापाल विवेक कुमार सिंह व शैलेन्द्र त्रिपाठी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा के लिपिक मुकेश कुमार वर्मा एवं कनिष्ठ लिपिक कन्हैया लाल तिवारी उपस्थित रहे।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button