दूसरी बार सील हुआ अस्पताल कप्तानगंज

सत्येंद्र कुमार दुबे कुशीनगर।:
दूसरी बार सील हुआ अस्पताल कप्तानगंज। पूर्व में सील हुए एक अस्पताल की सील तोड़कर पुन: संचालित करने की सूचना पर आज एसडीएम और कप्तानगंज सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी ने सील कर दिया।साथ ही यह हिदायत दी कि दोबारा सील टूटा तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
कप्तानगंज कस्बे के रामकोला रोड पर संचालित आयुष्मान हॉस्पिटल को कुछ दिन पूर्व मिली शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जांच कर सील कर दिया गया था। उस हॉस्पिटल की सील तोड़कर उसका नाम बदलकर पुन: संचालित कराने की सूचना पर एसडीएम मोहम्मद जफर और सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रितेश कुमार सिंह पहुंचे। अधिकारियों ने अस्पताल को पुन: सील कर दिया।
इसके संचालन से संबंधित वैध कागजात 24 घंटे में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही हिदायत दी कागजात न देने और पुन: संचालित करने पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


