उत्तर प्रदेशबलरामपुर
Trending

टायर फटने से तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ता हुआ राप्ती नदी में गिरा

बलरामपुर। जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र तुलसीपुर हाईवे पर मंगलवार की सुबह में एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ता हुआ राप्ती नदी में गिर गया। हादसे में ट्रक ड्राइवर सहित 2 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि ट्रक बलरामपुर से तुलसीपुर की तरफ जा रहा था। राप्ती नदी पुल पर पहुँचते ही अचानक ट्रक का अगला टायर धमाके के साथ फट गया। टायर फटते ही ट्रक अनियंत्रित होकर राप्ती नदी में गिर गया।
राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस और 102 एम्बुलेंस को दी। मौके पर पहुँची एंबुलेंस ने राहगीरों की मदद से ट्रक ड्राइवर और क्लीनर दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां ट्रक ड्राइवर की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
ट्रक ड्राइवर संजय कुमार उतरौला कोतवाली क्षेत्र के अक्सी बरहाड़ा गांव का निवासी है जबकि ट्रक क्लीनर जमील लालिया थाना क्षेत्र के लेबुडवा गांव का निवासी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी दरवेश कुमार ने बताया कि दोनों घायलों को बलरामपुर जिला मेमेरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button