सिझौली मण्डी परिसर अकबरपुर में स्थापित गेहूं क्रय केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण

रबी विपणन वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत दिनांक- 12 अप्रैल, 2023 को जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर द्वारा सिझौली मण्डी परिसर अकबरपुर में स्थापित गेहूं क्रय केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। क्रय एजेन्सी खाद्य विभाग के 04, पी0सी0एफ0 के 01, मण्डी समिति के 01 एवं एफ0सी0आई0 के 01 कुल 07 गेहूं क्रय केन्द्र मण्डी समिति अकबरपुर परिसर में संचालित है। सभी क्रय केन्द्रों पर निरीक्षण के समय केन्द्र प्रभारी उपस्थित पाये गये। सिझौली मण्डी अकबरपुर 01 पर एक कृषक से 32.00 कुन्तल, सिझौली मण्डी अकबरपुर 04 पर एक कृषक से 51.00 कुन्तल, पी०सी०एफ० द्वारा संचालित गेहूं क्रय केन्द्र जिला सहकारी सभा एट मण्डी पर एक कृषक से 40.00 कुन्तल तथा एफ०सी०आई० द्वारा संचालित क्रय केन्द्र पर एक कृषक से 22.00 कुन्तल की खरीद हुई है। एफ०सी०आई० के केन्द्र प्रभारी द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त कृषक का पंजीकरण सत्यापन नही हुआ है। पंजीकरण सत्यापन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्त उपजिलाधिकारी के स्तर पर लम्बित कृषक पंजीकरण का शीघ्रता से नियमानुसार सत्यापन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्त केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया गया कि कृषकों से सम्पर्क करते हुए खरीद में तेजी लाना सुनिश्चित करें साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि कृषकों का किसी भी प्रकार से उत्पीड़न न हो। कृषकों की सुख-सुविधा की सभी व्यवस्थायें पूर्ण पाई गयी जिसे बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया ।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


