उत्तर प्रदेशबदायूं

डीएम व एसपी ने निर्वाचन की तैयारियों का किया निरीक्षण बदायूँः 12 अप्रैल

डीएम व एसपी ने निर्वाचन की तैयारियों का किया निरीक्षण
बदायूँः 12 अप्रैल। जनपद में नगरीय निकाय चुनाव-2023 को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओ0पी सिंह ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह, एसपी सिटी एके श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ नामांकन, स्ट्रांग रूम, मतगणना आदि व्यवस्थाओं का मंडी समिति बदायूं एवं उझानी में तैयारियों का निरीक्षण किया।
डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नामांकन कक्षों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त कर ली जाए। उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिगत बैरीकेडिंग कराए जाने के निर्देश दिए। शौचालय की स्थिति एवं पीने के लिए पेयजल समुचित व्यवस्था आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कक्षों में साफ-सफाई व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, वीडियोग्राफी आदि व्यवस्था को देखा और सीसीटीवी, कंप्यूटर की स्थिति की जानकारी ली। प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी लगवाए जाने हेतु निर्देशित किया। बैरिकेडिंग स्थलों को चिन्हित कराया तथा नामांकन हेतु प्रत्याशियों के रूट को देखा। जनपद में निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया 17 से 24 अप्रैल तक चलेगी, नामांकन पत्रों की संवीक्षा दिनांक 25 अप्रैल को, अभ्यर्थन वापसी दिनांक 27 अप्रैल तथा प्रतीक चिन्ह का आवंटन दिनांक 28 अप्रैल को किया जाएगा। मतदान 11 मई तथा मतगणना 13 मई को कराई जाएगी।
—-

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button