अयोध्याउत्तर प्रदेश
Trending

मंजू मिश्रा बनी माई ड्रीम मिसेज इंटरनेशनल अमेरिका एलीट 2023 की विजेता।

अमानीगंज/अयोध्या
जिला संवाददाता रवि शुक्ला

अमानीगंज मंजू मिश्रा बनी माई ड्रीम मिसेज इंटरनेशनल अमेरिका एलीट विजेता आपको बता दें अयोध्या जनपद मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के अमानीगंज विकासखंड के अंतर्गत तालढ़ोली ग्राम पंचायत की बेटी मंजू मिश्रा ने माई ड्रीम मिसेज इंटरनेशनल अमेरिका एलीट 2023 का खिताब जीता है। अमेरिका के सियाटल शहर में पूर्व मिस वर्ल्ड डायना हेडन ने उन्हें माई ड्रीम मिसेज इंटरनेशनल अमेरिका एलीट 2023 ताज पहनाया।
केन्द्रीय विद्यालय से सेवानिवृत्त शिक्षक मंजू मिश्रा के पिता आर एम मिश्रा ने बताया कि 02 अप्रैल को रश्मि और जनक बेदी द्वारा आयोजित माई ड्रीम टीवी यूएसए एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मंजू अपने पति आशीष दीक्षित और बेटी अनैया दीक्षित के साथ शामिल हुईं। और उन्होंने मिसेज इंटरनेशन अमेरिका का खिताब जीता। उनके खिताब जीतने की सूचना से परिवारजनों में काफी खुशी है। उनकी शिक्षा नासिक में हुई। जहां से वह एक राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी बनीं। उन्होंने पुणे-भारत में नेस वाडिया और सिम्बायोसिस से डबल मास्टर्स अर्जित किया। ग्रेटर सिएटल बनने से पहले ऑस्ट्रेलिया और स्वीडन सहित महाद्वीपों में काम किया। वह भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के लिए सियाटल में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों में योगदान दें रहीं हैं।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button