डीएम से लेकर सी एम की चौखट पर दलित किशोरी की बरामदगी को लेकर दस्तक दे रही पीड़िता।

अमानीगंज/अयोध्या
जिला संवाददाता रवि शुक्ला
खबर विकासखंड अमानीगंज से है जहां पर भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने किया धरना प्रदर्शन आपको बता दें 1 वर्ष बीत जाने पर भी नहीं हुई किशोरी की बरामदगी
भारतीय किसान यूनियन ने मामले को लेकर शुरू किया धरना प्रदर्शन 14वर्षीय दलित किशोरी के 1 वर्ष पूर्व 18 अप्रैल 2022 को हुए अपहरण के मामले में किशोरी की मां डीएम से लेकर सीएम तक के यहां चक्कर लगाकर थक चुकी है सूबे के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा अयोध्या जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को स्पष्ट आदेश करने के बाद भी अब तक मामले में कोई कार्यवाही नहीं की जा सकी है जिसके बाद दलित किशोरी की मां के साथ भारतीय किसान यूनियन भानु गुट ने खंडासा थाना क्षेत्र के अघियौना चौराहे पर पीड़ित परिजनों के साथ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है और प्रशासन से तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है वही भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेंद्र पांडे ने घोषणा की है कि अपहरण बालिका के बरामद होने तक अनवरत धरना प्रदर्शन वामन जारी रहेगा अयोध्या जनपद मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत खंडासा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने अपनी 14 वर्षीय किशोरी के अपहरण का मुकदमा खंडासा थाना में 18 अप्रैल 2022 को तहरीर देते हुए नामजद लोगों के खिलाफ पंजीकृत कराया था जिसके बाद पीडित दलित किशोरी की मां ने तहसील दिवस थाना दिवस उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर जिलाधिकारी अयोध्या वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या के चौखट पर दस्तक देते हुए सूबे के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के यहां तक दस्तक दी जिसके बाद सूबे के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी अयोध्या को मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी अभियुक्तों की गिरफ्तारी और बालिका के बरामद होने का आदेश लिखित और मौखिक रूप से दिया था इस आदेश के बाद भी खंडासा पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है
मंगलवार 11 अप्रैल को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किशोरी की मां और परिजनों के साथ भारतीय किसान यूनियन ने खंडासा थाना क्षेत्र के अघियौना चौराहे पर इस मामले को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जिसके बाद अधिकारियों के हाथ पांव फूल आये मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर आशुतोष मिश्रा ने परिजनों और भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओ को कार्यवाही का भरोसा दिया
इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फैजाबाद मुनिराज का कहना है कि पुलिस टीमें बनाकर कार्रवाई के लिए लगा दी गई है शीघ्र ही एक बालिका को बरामद कर लिया जाएगा
धरना प्रदर्शन में अपहृत किशोरी के परिजनों और ग्रामीणों के साथ भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामेंद्र पांडे पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश कुमार तिवारी वर्तमान जिला अध्यक्ष की ईश्वर दीन यादव महिला शाखा के जिला अध्यक्ष पुष्पापांडे प्रदेश महिला उपाध्यक्ष शांति मौर्य अमानीगंज विकासखंड के अध्यक्ष भिखारी लाल तहसील अध्यक्ष धर्मपाल यादव के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


