
सत्येंद्र कुमार दुबे कुशीनगर।
कुशीनगर: शाॅपिंग माॅल खुले, पार्किंग का इंतजाम नहीं हुआ, सड़क पर खड़े होते वाहन पडरौना। अनुज्ञान मार्केट में मंगलवार की दोपहर 12:15 बजे अचानक जाम लग गया।वजह दुकानों के सामने बाइक खड़ी थी। कुछ ठेले वाले भी सामान बेच रहे थे। इसी भीड़ में बैटरी रिक्शा वाले भी घुस गए। उनके आने से पूरा रास्ता चोक हो गया। लोग जाम में फंस गए तो धूप में गुस्सा आने लगा। बाइक पर सवार लोग हाॅर्न बजाकर किसी तरह से निकलने का प्रयास कर रहे थे। कमोवेश यही हाल सुभाष चौक से कठकुईयां रोड का रहा। यहां पर भी सड़क की बाईं पटरी पर वाहन खड़े नजर आए।
कुशीनगर जिला बदल रहा है। शॉपिंग कांप्लेक्स भी खुल रहे हैं। दुकानों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन इनके सामने पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। इससे लोगों को असुविधा हो रही है। नगर में रोजाना पडरौना और आसपास क्षेत्र के अलावा बिहार, रामकोला, कठकुईयां, जटहां, खड्डा, पनियहवा सहित अन्य जगहों से लोग आते हैं। जिला मुख्यालय होने की वजह से जो लोग कचहरी या अन्य किसी काम से आते हैं, वह लोग बाजार करने के लिए पडरौना जरूर पहुंचते हैं। ऐसे में लोगों को अपने वाहन खड़े करने की जगह नहीं मिलती। पार्किंग के अभाव में जहां-तहां सड़क किनारे वाहन खड़ा कर देते हैैं। शापिंग मॉल, दुकानदारों पर नहीं होती कार्रवाई
यदि आप अपना घर बनवाने जा रहे हैं तो नक्शे में मामूली चूक भारी पड़ सकती है। नक्शे के मुताबिक निर्माण कार्य में फेरबदल होने पर विनियमित क्षेत्र के अधिकारी-कर्मचारी जुर्माना लगा देंगे। वह आप पर गलत तरीके से निर्माण कराने कर आरोप लगाएंगे, लेकिन नगर के भीतर शाॅपिंग कांप्लेक्स और बड़ी दुकानों के सामने पार्किंग की सुविधा नहीं होने पर कोई कार्रवाई नहीं करेंगे। इससे भले किसी को आवागमन में असुविधा हो, लेकिन उन्हें कोई फिक्र नहीं होगी। ऐसे में बैंक से लेकर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के आगे वाहन खड़े हो रहे हैं। इस वजह से लोगों को आवागमन में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। नक्शे में होती है पार्किंग की व्यवस्था
नगर में शॉपिंग कांप्लेक्स को कानूनी मान्यता देते हुए नक्शा पास कर दिया जाता है। नक्शा में पार्किंग एरिया को दिखाया जाता है, लेकिन इसका पालन कहीं नहीं होता है। शाॅपिंग कांप्लेक्स बनने के बाद बाइक और चार पहिया वाहन खड़ी करने भर की जगह नहीं बचती है। होती है दिक्कत
– नगर में दुकानों, प्रतिष्ठानों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में पार्किंग नहीं होने से जाम लगता है।
– बाइक और चार पहिया वाहन लोग सड़क पर खड़ी कर देते हैैं। इससे आवागमन में दिक्कत होती है।
– शाॅपिंग मॉल के बाहर असुरक्षित तरीके से बाइक के खड़े होने पर चोरी होने का खतरा रहता है।
– नगर के सुभाष चौक, धर्मशाला रोड, तिलक चौक, बैंक रोड सहित अन्य क्षेत्रों में यह दिक्कत आती है। बातचीत
मैं सुभाष चौक पर बाजार करने आया था। एक मॉल के सामने गया तो वहां सड़क की पटरी पर बाइक खड़ी करनी पड़ी। बड़ी दुकान के सामने ही पार्किंग की सुविधा नहीं थी।
सोनू कुशवाहा, दुदही नगर के अधिकतर कांप्लेक्स में पार्किंग की सुविधा नहीं है। बैंक हो या दुकान, सभी जगहों पर ऐसी स्थिति देखने को मिलती है।
पंकज मिश्रा, पडरौना कोट
नगर में जिन शॉपिंग मॉल व कांप्लेक्स में पार्किंग की सुविधा नहीं है, उनके संचालकों को नोटिस दिया गया है। जिन लोगों ने नक्शा पास कराने के बाद भी मानक की अनदेखी की है, उनके खिलाफ कार्रवाई तय है।
-विक्रमा राम, अवर अभियंता, नगर विकास विभाग (मास्टर प्लान) कोट
नगर के भीतर पार्किंग का अभाव होने से जाम की नौबत आती है। इसे देखते हुए पार्किंग का इंतजाम करने के निर्देश दिए गए थे। चार जगहों को चिह्नित किया गया है, जहां लोग अपने वाहन खड़े कर सकते हैैं।
-(संतराम सरोज, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका)
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


