अयोध्याउत्तर प्रदेश
Trending

किसान समस्याओं का निस्तारण जल्द ना हुआ तो होगा बड़ा आंदोलन।

सोहावल/अयोध्या
जिला संवाददाता रवि शुक्ला

खबर सोहावल तहसील क्षेत्र से है जहां पर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने एसडीएम सोहावल को सौंपा ज्ञापन बताया जल्द नहीं होगा निस्तारण दो होगा बड़ा आंदोलन आपको बता दें अयोध्या जनपद सोहावल तहसील में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद की अध्यक्षता में किसान समस्याओं को लेकर 8 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम मनोज कुमार श्रीवास्तव को सौंपा और कहा कि सोहावल तहसील क्षेत्र अंतर्गत ओला और बरसात होने से किसानों की गेहूं सरसों आलू चना की खेती मे किसानों का काफी नुकसान हुआ है जांच कराकर किसानों को उचित मुआवजा दिलाया जाए, सोहावल तहसील क्षेत्र अंतर्गत सैकड़ों छुट्टा जानवर ग्रामीणों पर हमलावर हो रहे हैं जानवरों के हमले से तमाम लोग घायल हो चुके हैं और किसानों की फसल को चौपट कर रहे हैं इसका अभियान चलाकर पकड़ वाया जाए, नगर पंचायत सुचिता गंज खिरौनी क्षेत्र में एंटीलारवा और फागिंग व नालियों में दवा का छिड़काव कराया जाए जिससे मच्छरों से होने वाले डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव हो सके, ग्राम सभा क्षेत्र में नलकूप संख्या 13 की पूरब की जाने वाली नाली पूरी तरह से जर्जर हो गई है जिसकी पूर्व में भी शिकायत की जा चुकी है जिससे किसानों की सिंचाई बाधित हो रही है शीघ्र सही करवाया जाए, ग्राम सभा तहसीन पुर में लगे व्यामशाला में ओपन जिम यंत्र खराब होने से ग्राम सभा व क्षेत्र के बच्चों को योगा करने में हो रही समस्या को देखते हुए यंत्रों को सही कराया जाए, सोहावल मसौधा के एम शुगर मिल द्वारा बनाया गया नाला जो सावल मसौदा मार्ग और मिलकर बाउंड्री वॉल के बीच से बने खुले नाले से काफी दुर्गंध व गंदगी के कारण स्थानीय ग्रामीणों का जीना मुहाल रहता है आए दिन लोग बीमारियों से परेशान रहते हैं नाले की सफाई कराकर ढक्कन लगवाया जाए इसकी शिकायत पूर्व में भी की गई थी लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई, सोहावल तहसील परिसर में करोड़ों की लागत से बनी पानी की टंकी से आज तक एक बूंद पानी नहीं निकला पानी की टंकी को संचालित कराया जाए जिससे तहसील परिसर व अधिकारी और वडकारी और वादियों को शुद्ध पेयजल मिल सके, एसडीएम मनोज कुमार श्रीवास्तव किसान पंचायत में पहुंचकर किसान समस्याओं को निष्ठा पूर्वक सुना और एक हफ्ते में निस्तारण करने का आश्वासन दिया और कहा कि किसान अन्नदाता है हम आपकी समस्याओं के लिए तत्पर खड़े हैं
किसान पंचायत में प्रमुख रूप से, संचालन वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद तहसील अध्यक्ष श्री नाथ वर्मा नगर अध्यक्ष अबरार खान दिनेश चौधरी जगदंबा वर्मा जवाहरलाल तिवार मोहम्मद जमील नरेंद्र विश्वकर्मा मंगरु राम मिर्जा कमरुज्जमा दिनेश पांडे राम भवन चौधरी महिला अध्यक्ष सविता मौर्या श्रीमती राजरानी आदि सैकड़ों महिला पुरुष मौजूद रहे

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button