
सत्येंद्र कुमार दुबे कुशीनगर।
कुशीनगर: पशु तस्करों से पुलिस की मुठभेड़, दो गिरफ्तार।तमकुहीराज। गोंडा से पशुओं को डीसीएम में लादकर बिहार जा रहे पशु तस्करों के साथ पुलिस की सोमवार को मुठभेड़ हो गई।तमकुुहीराज के पूर्वी ओवरब्रिज चौराहा पर चली गोली में एक पशु तस्कर के दाहिने पैर में गोली लगी। मुठभेड़ में घायल पशु तस्कर सहित दो तस्करों को गिरफ्तार कर पुलिस कार्रवाई में जुटी है।सुबह करीब चार बजे तमकुहीराज पूर्वी ओवरब्रिज चौराहा (हरिहरपुर) के पास पुलिस टीम ने एक डीसीएम को रोकने की कोशिश की। उसमें सवार लोगों ने एनएचएआई की पार्किंग के पास वाहन खड़ी करके पुलिस पर गोली चला दी। इस दौरान हुई जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर के दाहिने पैर में गोली लगी। उसकी हालत देखकर दूसरा भागने लगा। पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। घायल को पुलिस सीएचसी तमकुहीराज ले गई। वहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।डीसीएम की तलाशी लेकर उसमें बंधे 18 पशुओं को पुलिस ने मुक्त कराया। पूछताछ में घायल बदमाश की पहचान शामली जिले के गढ़ी पुख्ता थाना क्षेत्र के पलठेड़ी निवासी वासिद और वार्ड नं. आठ कांधला निवासी फिरोज खान के रूप में हुई। तस्करों के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। एसएचओ नीरज राय के मुताबिक, पशु तस्करी की सूचना पर स्वाॅट प्रभारी सुशील कुमार शुक्ला की टीम के साथ वाहनों की जांच की जा रही थी, तभी डीसीएम चालक ने पुलिस को देखकर वाहन लेकर भागने का प्रयास किया। घेराबंदी करने पर उसमें सवार तस्करों ने गोली चला दी।को पशु तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस टीम को निर्देश दिए गए हैं। नियमित चेकिंग करके पशु तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है। तस्करों से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
धवल जायसवाल, एसपी कुशीनगर
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


