
संवाददाता अय्यूब आलम
पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे। उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री शिवराज के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज के नेतृत्व में थाना तरबगंज पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर चोरी करने का 02 आरोपी अभियुक्तगण 01. अवधेश कुमार तिवारी पुत्र शिव कुमार तिवारी निवासी रानीपुर पहाड़ी थाना तरबगंज जनपद गोण्डा 02. काली प्रसाद यादव पुत्र हरिचरन यादव निवासी ग्राम रानीपुर पहाड़ी थाना तरबगंज जनपद गोण्डा को उ0नि0 राजेश कुमार पाण्डेय मय टीम थाना तरबगंज जनपद गोण्डा द्वारा गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का 01 अदद 2 हार्स पावर मोटर पानी वाला, 01 अदद सोलर पैनल प्लेट व 01 अदद फेन्सीगं इलेक्ट्रानिक मशीन बरामद की गई। जिसके सम्बन्ध में थाना तरबगंज में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना तरबगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


