उत्तर प्रदेशबलरामपुर
Trending

भीम आर्मी ने नगर पालिका/नगर पंचायत सीट 0BC एवं SC/ST आरक्षण घोटाले के विरोध

भीम आर्मी ने नगर पालिका/नगर पंचायत सीट 0BC एवं SC/ST आरक्षण घोटाले के विरोध में जिलाधिकारी बलरामपुर को सौंपा विरोध पत्र ज्ञापन ।

रिपोर्ट – कृष्ण मुरारी

बलरामपुर: जनपद बलरामपुर में नगर निकाय चुनाव में 2 नगर पालिका एवं 3 नगर पंचायत सीट में से एक भी सीट ओबीसी / एससी के लिए आरक्षित नहीं किया गया है , जिसके विरोध में भीम आर्मी भारत एकता मिशन उ०प्र० बलरामपुर जिला संयोजक / अध्यक्ष लंकेश लालजी लहरी एवं पदाधिकारियों के द्वारा मा० आयुक्त SC/ST आयोग लखनऊ उत्तर प्रदेश को संबोधित विरोध पत्र ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय बलरामपुर को सौंपा। जिला संयोजक ने कहा कि नगर पंचायत उत्तर प्रदेश में 544 सीट में से मात्र 74 सीटें ही आरक्षित किया गया है जो कि पूर्ण रूप से असंवैधानिक है , संविधान द्वारा प्रदत्त आरक्षण 21% के अनुसार 114 सीटें आरक्षित होनी चाहिए। जनपद बलरामपुर में एक भी सीट ओबीसी/एससी, एसटी के लिए आरक्षित नहीं है। इस अवसर पर भीम आर्मी जिला संयोजक लंकेश लालजी लहरी , मण्डल सह संयोजक सुनील कुमार उर्फ पप्पू चौधरी , पिंटू टाइगर , सुरेश पासवान , सोमई प्रसाद , अभिषेक पासवान , अमरेश , रामतेज , विनोद आदि लोग मौजूद रहे।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button