अयोध्याउत्तर प्रदेश
Trending

शत प्रतिशत मालगुजारी से मुक्त हुई महोली ग्राम सभा

शत प्रतिशत मालगुजारी से मुक्त हुई महोली ग्राम सभा
0-4साल से मालगुजारी की राशि जमाकराकर गांव मे मिशाल कायम कर रहे है ब्लाक,प्रमुख एवं प्रधान प्रतिनिधि सर्वेश सिंह चौहान

सोहावल- अयोध्या
सोहावल विकासस खंड ब्लाक प्रमुख एवं महोली ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पद का निर्वाहन कर रहे सर्वेश सिंह चौहान ने ग्राम सभा के सभी किसानो की इस सत्र की फसली मालगुजारी राशि 5260 रूपये एक मुश्त अमीन के माध्यम से जमा कराकर मालगुजारी से मुक्त कराया़।सर्वेश सिंह चौहान ने बताया कि चार साल से फसल की पैदावार से जूझ रहे किसानो की एक मुश्त राशि जमाकर राहत देने का प्रयास किया जा रहा है।जिससे राजस्व के बकाए से राहत मिलेगी ही साथ ही वसूली के लिए संग्रह अमीन को दरवाजे दरवाजे जानै से तथा जमा न करवा पाने वाले किसान के बकाए से विभाग को जूझने से राहत मिलेगी।चौहान द्वारा विगत चार वर्षो से किए जा रहे प्रयास से क्षेत्रीय किसानो ने मुक्त कंठ से सराहना की है।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button