
सत्येंद्र कुमार दुबे कुशीनगर।
निकाय चुनाव का बजा बिगुल, उतारे गए बैनर-पोस्टर:निकाय चुनाव की रविवार की देर शाम अधिसूचना जारी हो गई। इसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया। पडरौना में एसडीएम सदर की अगुवाई में सुभाष चौक सहित सभी स्थानों से बैनर-पोस्टर उतारे जाने लगे।यही स्थिति कुशीनगर, हाटा, रामकोला, कप्तानगंज, खड्डा सहित अन्य निकायों की रही।
निकाय चुनाव की अधिसूचना रविवार को जारी होते ही एसडीएम सदर महात्मा सिंह कर्मचारियों के साथ शहर में बैनर-पोस्टर हटवाने में जुट गए। सुभाष चौक, छावनी, रामकोला रोड, कोतवाली रोड सहित कई स्थानों से बैनर-पोस्टर उतरवाए। बिजली के खंभों और मकानों से भी बैनर-पोस्टर उतरवा दिए गए। जहां बैनर-पोस्टर ऊंचाई पर थे, उन्हें जेसीबी और स्काईलैब मशीन की मदद से उतरवाया गया। इसी तरह अन्य निकायों में भी प्रशासन बैनर-पोस्टर उतरवाने में लगा रहा।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


