नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने व रमजान माह के दृष्टिगत जनपद में शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए

सुल्तानपुर – आज दिनांक 09.04.2023 को नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने व रमजान माह के दृष्टिगत जनपद में शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिलाधिकारी सुलतानपुर श्रीमती जसजीत कौर महोदया व पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर श्री सोमने बर्मा के द्वारा व उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरी0 कोतवाली नगर सीताकुण्ड चौकी व दीवानी तिराह पर तथा गोला घाट होते हुये कस्बा बाजार में व जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारी मय पुलिस बल के साथ आमजनमानस में विश्वास एवं सुरक्षा का वातावरण बनाने के उद्देश्य से सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए पैदल गस्त किया जा रहा है। इस दौरान कस्बे की विभिन्न प्रकार की दुकानों पर पहुंचकर दुकानदारों एवं आमजन से शांति/सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में संवाद स्थापित कर उन्हें सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया गया एवं सुनारों/ज्वेलर्स को सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। सड़क पर लगे होर्डिंग्स, राजनीतिक पोस्टर, बैनर व अतिक्रमण को हटवाया गया व अतिक्रमण ना करने की सख्त हिदायत दी गई, प्रमुख मार्गों, चौराहों, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों आदि पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की गहनता से चेकिंग की गई, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एवं दोपहिया वाहनों पर बिना हेलमेट एवं तीन सवारी चलने वाले व्यक्तियों का चालान भी किया गया तथा आमजन मानस से सौहार्द बनाये रखनें हेतु अपील की गयी।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


