
संवाददाता मोहित सैन, मथुरा।
मथुरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक देहात, मथुरा के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी गोवर्धन द्वारा मुकेश बाबरिया, सुरेश बावरिया पुत्र रमेश बावरिया निवासी गण ग्राम पिंगोर थाना सदर जिला पलवल हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है।
बताते चलें कि कुछ समय पूर्व मानसी गंगा से एक दर्शन आरती की दर्शन के दौरान सोने की चैन चुराई गई थी जिसका पंजीकृत अभियोग के आधार पर सीसीटीवी कैमरे की मदद से सुरेश बावरिया बा मुकेश बाबरिया की पहचान हुई तत्काल पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी की गई माल की बरामदगी के लिए पुलिस टीम के साथ उनके बताए स्थान नीमगांव फाटक से राधाकुंड बाईपास लाया गया जहा एक खाली प्लॉट में चोरी के बेचे हुए माल व रूपयो के साथ तमंचा जिंदा कारतूस भी छिपा कर रखा हुआ था। रुपए निकालते समय मुकेश बाबरिया ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी जिससे पुलिस ने अपने आप को बचाया फिर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में फायरिंग की गई जिससे एक बदमाश मुकेश बावरिया के पैर में गोली लग गई तत्पश्चात मुकेश बावरिया को जल अस्पताल मैं उपचार के लिए लाया गया मुकेश बावरिया के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर 01अदद खोखा कारतूस, 01 अदद जिंदा कारतूस 315,
बोर, व ₹17000 तथा सुरेश बावरिया के कब्जे से 01जिंदा कारतूस 315 बोर व ₹13000 नगद बरामद हुए।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


