डीआईजी व डीएम ने देखी थाना समाधान दिवस की हकीकत सुनी फरियादियों की समस्याएं

संवाददाता अय्यूब आलम
शासन के निर्देशानुसार शनिवार को जनपद के सभी थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र, जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने समाधान दिवस की हकीकत देखने के लिए थाना कोतवाली नगर का औचक निरीक्षण किये तथा फरियादियों की शिकायतें सुनकर उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये। जनसुनवाई में थाना कोतवाली नगर में प्राप्त शिकायतों का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित राजस्व निरीक्षकों एवं लेखपालों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में ग्राम समाज की भूमि, अवैध कब्जा, खलिहान, सरकारी तालाब, बंजर, नवीन परती, सरकारी आबादी आदि का भौतिक निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करा लें कि उनकी ग्राम सभा में कहीं किसी भी सरकारी जमीन पर कोई अवैध कब्जा तो नहीं हैं। पुलिस उप महानिरीक्षक ने वहां पर भूमि विवाद रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, बीट रजिस्टर, समाधान दिवस रजिस्टर का निरीक्षण किया तथा शिकायतों को निर्धारित समय सीमा के भीतर निस्तारित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर राकेश सिंह सहित संबंधित क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


