
संवाददाता अय्यूब आलम
पुलिस अधीक्षक गोंडा आकाश तोमर ने अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक थाना अध्यक्ष को कड़े निर्देश दिए थे जिसके क्रम में थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा बड़ी सफलता प्राप्त की गई बताते चले कि अभियुक्त हरिप्रसाद कोरी पुत्र हरिजन कोरी निवासी ग्राम काशीपुर डीह थाना वजीरगंज जनपद गोंडा ने अपनी पत्नी माधुरी जो कि सुबह शौच के लिए गई थी वहीं पर आरोपी पति ने धारदार हथियार (बांका) से वार कर पत्नी को घायल कर दिया था जिसको उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहां पर महिला को मृत घोषित कर दिया गया जिसके बाद मृतका के पिता द्वारा थाना वजीरगंज में अभियोग पंजीकृत कराया गया था जिस के क्रम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक राम भवन पासवान मै टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया तथा अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए मुo अo सo 168/2023 धारा 302, 498A भादवि थाना वजीरगंज जनपद गोंडा अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


