अयोध्याउत्तर प्रदेश
Trending

अज्ञात कारणों से लगी आग 25 बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख।

मिल्कीपुर अयोध्या
जिला संवाददाता रवि शुक्ला

तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा अलीपुर खजुरी में शुक्रवार को अज्ञात कारणों से गेहूं के खेत में भीषण आग लग गई। पछुआ हवा के चलते आग ने आक्रामक रुख अपना लिया और देखते देखते किसानों की गाढी कमाई से तैयार की गई गेहूं की फसल जलकर राख हो गई ।सूचना पर पहुंचे थाना इनायत नगर पुलिस साकेत कुमार एवं सत्य प्रकाश तथा फायर सर्विस के प्रभारी रितेश शुक्ला अपने पुलिस फायर टीम के फायरमैन संदीप भट्ट ,सत्यम सक्सेना ,विकास यादव, मनमोहन सिंह, एवं संदीप कुमार के साथ एवं ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने में ग्राम प्रधान सेवरा रविंदर यादव, ग्राम प्रधान अलीपुर खजूरी मोहम्मद समीम तथा सैकड़ों ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत की ।सबसे बड़ी मशक्कत सत्यम तिवारी उर्फ रामजी ने की जो जलते हुए आग की परवाह न करके ट्रैक्टर में रोटावेटर बांधकर जोताई शुरू कर दी जिससे आगे आग नहीं बढ़ सकी। सत्यम तिवारी की बहादुरी के चलते कई लोगों के फसलें जलने से बच गई । सूचना मिलते ही एसडीएम मिल्कीपुर अमित कुमार जायसवाल द्वारा हल्का लेखपाल रामनरेश तिवारी को भेजकर छति का आकलन करने का निर्देश दिया मौके पर पहुंचे लेखपाल ने बताया कि मोतीलाल यादव का जला हुआ गेहूं रक्वा 4 बीघा, छेदी लाल यादव ढाई बीघा, इरशाद 3 बीघा, नक्छेद यादव 5 बीघा, बाबूलाल डेढ बीघा,अहमद अली एक बीघा, छोटे लाल यादव एक बीघा, गुरचरण मौर्या 2 बीघा, एवं गुरु लाल मौर्या 2 बीघा गेहूं जला पाया गया। क्षेत्रीय लेखपाल रामनरेश तिवारी ने बताया कि किसानों के जले हुए गेहूं के फसल के नुकसानी के मुआवजे के लिए तहसील प्रशासन को क्षति का आकलन कर रिपोर्ट आज ही प्रेषित की जाएगी

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button