
जनपद लखीमपुर खीरी से नितेश शर्मा की रिपोर्ट
जंगबहादुरगंज । खीरी । क्षेत्र में दिन प्रतिदिन बढ़ती चोरी की वारदातों को देखते हुए जनपद लखीमपुर खीरी की पसगवा पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए चोरों के गिरोह का पर्दाफाश कर तीन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है । कोतवाली प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि पसगवां कोतवाली क्षेत्र के गांव बरखेरिया जाट में रहने वाले तीन चोर पवन राठौर पुत्र शिव प्रेम, राम जी पुत्र श्रीकृष्ण, अंकित गुप्ता पुत्र प्रतिपाल तीनों अपराधियो ने मैगलगंज थाना क्षेत्र, हैदराबाद थाना क्षेत्र से भी चोरी की थी सभी जगहों से पसगवां पुलिस ने रिकॉर्ड मंगवाया है। सभी चोर एक ही गांव बरखेरिया जाट के निवासी हैं ।और यही आस पास से दर्जनों चोरियां की । चोरी कर उनकी बैटरी उनके पहिए एवं अन्य सामान चोरी करने व उन्हें बेचने का काम करते थे । जिसमें एक ईरिक्शा, तीन आदत चोरी ई-रिक्शा, 16 ई रिक्शा की बैटरी, एवं 8 रिक्शा के टायर मैं ड्रीम हैंडल, अन्य सामान बरामद किया गया है । चोरी के खुलासे की सूचना पुलिस अधीक्षक को कोतवाली पुलिस ने दे दी है
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


