साल भर बाद विसरा जांच रिपोर्ट में खुला रौनक की मौत का राज

घटना के 19 माह बाद पड़ोसी महिला रिश्ते की चाची को पुलिस ने भेजा जेल
सेमरी बाजार-सुलतानपुर (एसएनबी)।
जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के ईसुर गांव से जुड़ा मामला है।जहाँ बीते सालभर पूर्व 04 सितंबर 2021 दिन शनिवार को गांव निवासी दिनेश दुबे का एकलौते 11 वर्षीय बेटा रौनक रहस्यमई परिस्थितियों में घर से लापता हो गया था ।खोजबीन के दौरान दूसरे दिन रविवार की सुबह लापता बालक रौनक(11)वर्ष का शव घर से कुछ दूरी पर स्थित कुएं में पाया गया था ।घटना से इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था । मामले में कार्यवाही की मांग को लेकर परिजनों द्वारा टांडा-बांदा नेशनल हाईवे को भी जाम किया था।तत्कालीन उपजिलाधिकारी रामअवतार, जयसिंहपुर कोतवाल हीरा सिंह अन्य पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को उचित कार्यवाही का भरोसा दिया था। मृतक के पिता ने जिलाधिकारी रवीश गुप्ता को प्रार्थना पत्र देकर शव के दोबारा पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की ।डीएम के आदेश पर शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराया गया। और बिसरा को जांच के लिए भेज दिया गया। विसरा रिपोर्ट में जहर की पुष्टि हुई है।जिसके बाद बालक रौनक के मौत का राज खुल गया है।रिपोर्ट आने के बाद एक बार पुनः पुलिसिया जांच पड़ताल शुरु हो गई।जांच पड़ताल के पिछले दिनों जयसिंहपुर क्षेत्राधिकारी प्रशांत सिंह, कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद सिंह ईसुर गांव में पहुंचकर घटनास्थल का पुनः बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने जांच के बाद बुधवार को मृतक रौनक को जहर देकर मारने के आरोप में रौनक की पड़ोसी महिला अमरावती दुबे को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेस किया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।
कोतवाल प्रेम चन्द्र ने बताया कि रौनक को जहर देकर मारने के आरोप जांच में अभी एक नाम अमरावती का प्रकाश आया है जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है शेष जांच की जा रही है जो नाम और प्रकाश में आएंगे उन्हें भी गिरफ्तार किया जायेगा।
इनसेट
मालूम हो कि रौनक अपने माता पिता की इकलौती सन्तान था उसकी मौत के समय से ही रौनक के पिता दिनेश दुबे पुत्र की हत्या का शक पड़ोसियों पर जाहिर कर रहे थे पुलिस को जांच व गिरफ्तारी में 19 माह लग गये।
पुलिस की इस कार्यवाही म्रतक के पिता दिनेश दुबे ने बताया कि 19 माह से न्याय के लिए काफी दौड़ भाग करने के बाद बीती बुधवार को पुलिस के द्वारा पड़ोस की महिला अमरावती की गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया गया ।।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


