जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला खेल प्रोत्साहन समिति की हुई बैठक

रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
बलरामपुर। जिले में खेलों को बढ़ावा देने के लिए जिला खेल प्रोत्साहन समिति की बैठक डीएम डॉ० महेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में हुई। इसमें जिले में खेलों को बढ़ावा देने पर व्यापक विचार विमर्श किया गया। बैठक में जनपद में खेलों को बढ़ावा देने के लिए एवं खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के लिए विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
बैठक में कहा गया कि बलरामपुर जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, लेकिन सुविधाओं की कमी के कारण खिलाड़ी अपनी प्रतिभा नही दिखा पाते। सरकार की मंशा है कि प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे लाया जाय ताकि राष्टीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जिले की पहचान बन सके। जिला क्रीड़ा अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए जनपद में 8 अप्रैल से 1 माह का विशेष समर कैम्प चलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि स्पोर्ट स्टेडियम में बेहतर खेल सुविधाओं के लिए स्टेडियम में आने वाले लोगों को मेम्बर बनाते हुए प्रतिमाह शुल्क लिया जाएगा। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि स्पोर्ट स्टेडियम में आने वाले लोगों से प्रतिमाह शुल्क लिया जाए, जिससे कि स्टेडियम में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सके। 8 अप्रैल से शुरू हो रहे समर कैम्प में अधिक से अधिक के खेलों को शामिल किए जाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, जिला क्रीड़ा अधिकारी दिनेश कुमार, उप जिला क्रीड़ा अधिकारी कमाल एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


