उत्तर प्रदेशएटा
Trending

एटा रोटी बैंक के आज 5 साल पूरे होने पर सभी सदस्यों ने दी एक दूसरे को शुभकामनाएं॥

एटा रोटी बैंक के आज 5 साल पूरे होने पर सभी सदस्यों ने दी एक दूसरे को शुभकामनाएं॥

आपको बता दें दिनांक 5 अप्रैल 2018 को एटा रोटी बैंक का हुआ था शुभारंभ॥

इस अवसर पर गंगा जमुनी तहजीब के साथ अनुज तिवारी पंडित जी ,फिरोज खान पटियाली गेट चौकी प्रभारी रितेश ठाकुर ने संयुक्त रूप से एटा रोटी बैंक के कार्यकर्ताओं को दी शुभकामनाएं एवं बधाई और कहा कि मैं आज यह जानकर बहुत खुश हूं कि बेटा रोटी बैंक गरीब और लाचार ओ के हित के लिए कार्य करती है॥

सभी अतिथि एवं सदस्यों द्वारा एटा रोटी बैंक पर केक काटकर बड़े हर्षोल्लास के साथ एटा रोटी बैंक के 5 साल पूरे होने की खुशी मनाई एवं आपस में केक खिलाकर बधाइयां दी ॥

दिनांक 5 /4/2023 को एटा रोटी बैंक पर गरीब असहाय लोगों के लिए 5 वर्षीय प्रोग्राम को लेकर अलग तरह के भोजन का किया गया प्रबंध॥

5 साल से एटा रोटी बैंक का सपना कोई भूखा ना सोए अपना॥

इस मौके पर एटा रोटी बैंक के संस्थापक मोहम्मद आमिर खान शानू मिर्जा रिहान कुरेशी मुजाहिद अली एडवोकेट मोहम्मद वारिस जीशान खान नईम खान शाकिर सैफी अरबाज अहमद फर्जंद के साथ अन्य लोग भी रहे मौजूद॥

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button