
ठाणे महाराष्ट्र
मुम्ब्रा पुलिस का सरदर्द बना एक लुटेरा
मुम्ब्रा हाइवे पर देर रात्रि को यात्रा करने वाले वायिकलो को चाकू दिखाकर जानसे मारने की धमकी देकर लूट को अंजाम देने वाला अपराधी आज मुम्ब्रा पुलिस के हथे चढ़ा काफी समय से यह अपराधी हाइवे पर देहेशत का माहोल बनाए हुए था देर रात्रि मुम्ब्रा पुलिस ने जाल बिछाया और मुजरिम को धर दबोचा सख्ती से पूछताछ करने पर मुजरिम ने 6 लूट कबूल की हे
अपराधी का नाम सराईत बताया गया हे इसके साथी करण वीजे तेलकर व बाबू ये सब मिलकर वारदात को अंजाम देते थे
मुम्ब्रा पुलिस ने आरोपी सराईत को कोर्ट में पेस किया है
Ripotar,, D C Rawal
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



