
मिश्रिख सीतापुर I विकासखंड मिश्रिख में महत्व पूर्ण पदों पर तैनात एपिओ मनरेगा एवं सहायक लेखा अधिकारियों के पद रिक्त होने के कारण यहां की सभी ग्राम पंचायतों के मनरेगा के अंतर्गत कराए गए और कराने जाने वाले कार्य प्रभावित होकर रह गए हैं । ज्ञात हो कि यहां पर एपीओ मनरेगा प्रवीण सिंह तैनात थे । जिनका बीते एक मांह पहले मनरेगा सेल सीतापुर को स्थानांतरण हो गया है । वहीं सहायक लेखा बाबू के पद पर जितेंद्र कुमार तैनात थे । बीते एक मांह पहले उनका भी स्थानांतरण जनपद को हो गया है । तबसे दोनों महत्वपूर्ण पदों की कुर्सियां धूल फांक रही है । अभी तक कोई भी अधिकारी तैनात नही किए जा सके है । जिससे सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा से कराए गए विकास कार्य प्रभावित होकर रह गए हैं । मनरेगा मजदूरों की मजदूरी बाकी है । सामग्री निर्यात करने वाली फर्मों के मालिक पेमेंट न होने से काफी परेसान है । इस लिए सभी लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए खंडविकास कार्यालय मिश्रिख में एपीओ मनरेगा एवं लेखा सहायक को शीघ्र तैनात किए जाने की मांग की हैं ।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


