उत्तर प्रदेशकुशीनगर
Trending

प्रशासन ने सड़क से हटवाया अतिक्रमण

सत्येंद्र कुमार दुबे कुशीनगर।

कुशीनगर : प्रशासन ने सड़क से हटवाया अतिक्रमण।जिले के थाना जटहाँ बाजार क्षेत्र के पड़री पिपरपाती गांव में बीते मंगलवार को जटहां पडरौना मेन सड़क की पटरी पर जिला पश्चिमी चंपारण बिहार के थाना धनहा क्षेत्र के रंगललही निवासी फुलपति स्व.चंचली यादव द्वारा स्थाई अधूरा भवन और छप्पर डालकर अतिक्रमण किया गया था। हाईकोर्ट के आदेश पर मंगलवार को पडरौना तहसील के नायब तहसीलदार नेराजस्वकर्मियों व तीन थाने की पुलिस के साथ मौके पर पहुंच कर अतिक्रमण हटवा दिया। विदित हो कि गांव के वशिष्ठ शर्मा द्वारा लोक निर्माण विभाग की भूमि पर अतिक्रमण को लेकर हाईकोर्ट में वाद दाखिल किया था। बताया गया है कि पड़री पिपरपाती गांव निवासी वशिष्ठ शर्मा ने वर्ष 2016 में हाईकोर्ट में वाद दाखित कर कहा था कि जटहां- पडरौना के मेन सड़क की पटरी पर गांव के कुछ लोगों द्वारा झोपड़ी बनाकर अतिक्रमण किया गया है।जिससे वाहन चालकों को परेशानी होती है। मामले की सुनवाई करते हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन को अतिक्रमण हटवाने के लिये आदेशित किया था। मंगलवार को नायब तहसीलदार विशाल दत्त त्रिपाठी, राजस्वकर्मियों व जटहां, बाजार, हनुमानगंज तथा पडरौना कोतवाली पुलिस के साथ गांव में पहुंचे। गांव में राजस्व टीम व कई थाने की पुलिस को देखते ही अतिक्रमणकारियों के हौसले पस्त हो गए और स्वयं अपने हाथों अपनी झोपड़ी हटाना शुरू कर दिया। इस दौरान कानूनगो नकछेद, लेखपाल रंजीत जायसवाल, अविनाश प्रताप राव, बृजभूषण तिवारी, रामदर्शन शर्मा, अरविंद कुमार आदि प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button