अयोध्याउत्तर प्रदेश
Trending

विधायक ने किया स्वास्थ एटीएम का उद्घाटन।

सोहावल/अयोध्या
(जिला संवाददाता रवि शुक्ला)

खबर सोहावल से है जहां पर विधायक द्वारा किया गया स्वास्थ्य एटीएम का उद्घाटन आपको बता दें मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वास्थ एटीएम का सीएचसी सोहावल पर उपहास उड़ाया जा रहा है। दिखावे के लिए आनन – फानन में विधायक डा.अमित सिंह चौहान से स्वास्थ्य एटीएम मशीन का उद्घाटन करवा दिया गया। विधायक के जाते ही स्वास्थ्य एटीएम बंद होने से सीएचसी पर अफरा तफरी मच गई। कई मरीज बिना जांच कराए वापस लौट गए। स्वास्थ्य संबंधी जांच कराने आए लोग मायूस होकर वापस लौट गए। प्रकरण को लेकर भाजपा नेत्री ने भी कड़ा आक्रोश जताया है। बिना मशीन की सेटिंग करवाए उद्घाटन करवाने को लेकर लोगों ने कड़ी नाराजगी जताई।
मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर समारोह पूर्वक मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत स्वास्थ एटीएम का उद्घाटन करवाया गया। बतौर मुख्य अतिथि बीकापुर विधायक डा.अमित सिंह चौहान ने किया। सीएचसी के एक कमरे में रखे गए स्वास्थ्य एटीएम मशीन पर विधायक ने पहुंचकर लोकार्पण के दौरान अपना ब्लेड प्रेशर और शुगर आदि जांच कराई। हालांकि एटीएम पर विधायक की जांच के दौरान सेटिंग में फाल्ट आई। मौके पर मौजूद सीएचसी प्रभारी ने बताया कि अभी पूरी तरह से एटीएम की सेटिंग नही है। हालांकि विधायक की जांच के बाद दो चार लोगों ने अपनी जांच कराई। इस दौरान विधायक जब तक समारोह को संबोधित करते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का बखान सीएचसी पर मौजूद मरीजों,तीमारदारों और क्षेत्रीय नागरिकों के बीच कर रहे थे। उसी समय मशीन बंद कर दी गई। पता चला जांच रिपोर्ट निकालने के लिए मशीन में पेपर नही और मशीन की सेटिंग पूरी तरह से नही हो पाई। इसके बाद विधायक के जाते ही बीजेपी की महिला मंडल अध्यक्ष प्रेम लता पांडेय सहित अन्य लोगों ने लोकार्पण समारोह को लेकर आक्रोश व्यक्त किया और सीएचसी के सीएचसी प्रभारी की लापरवाही को लेकर कड़ी नाराजगी जताई। महिला अध्यक्ष ने कहा वह अपने पति की जांच कराने आई थी। उनसे कहा गया अभी सेटिंग नही है। सीएचसी पर मौजूद लोगों ने आनन -फानन में बिना पूरी तैयारी के स्वास्थ्य एटीएम के लोकार्पण को लेकर कड़ी नाराजगी जताई। लोकार्पण समारोह के दौरान भाजपा नेता सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव,मंडल अध्यक्ष अरुण तिवारी,महामंत्री जगदंबा मिश्रा,भाजपा नेता रवि कुमार सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button