बिजली संविदा कर्मी की करंट से झुलसने से इलाज के दौरान हुई मौत

46 वर्षीय बिजली संविदा कर्मी की करंट से झुलसने से इलाज के दौरान हुई मौत बिजली सिडाउन लेकर कर रहा था काम करंट आने से हुई मौत
अतरौली क्षेत्र के ग्राम भोजपुर के मुनेश चंद्र उम्र लगभग 46 वर्ष जिरौली फीटर पर पेट्रोलमैन के पद पर कार्यरत थे आज प्रातः सुबह 11
:00 बजे मुनेशचंद्र जिरौलीधूमसिह फीटर से सिडाउन लेकर खेडिया बहादुरगढ़ी भट्टा के पीछे लाइन सही कर रहे थे उसके बाद भी बिजली लाइन मे आने से मुनेश चंद्र वहीं पर झुलस गए आनन-फानन मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें अलीगढ़ चिकित्सा के लिए ले भेजा जहां पर उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया
ग्रामीणों से जानकारी करने पर बताया गया कि मुनेश चंद पुत्र श्री जगदीश निवासी भोजपुर तहसील अतरौली जिला अलीगढ़ के रहने वाले थे जिनके पास 5 लड़की थी जिनमें दो लड़कियों की शादी हो चुकी है बेटियों के ऊपर से पिता का साया उठने की वजह से परिवार बेघर हो चुका है पिता की मौत के बाद परिवार में कोहराम छा गया है जबकि मुनेश चंद्र के पास कोई बेटा भी नहीं था और बेटियों के ऊपर से पिता का साया उठने की वजह से अब बेटियां भी अनाथ हो चुकी है
ऐसी घटनाएं क्षेत्र में होती रहती है लेकिन फिर भी बिजली विभाग के कर्मचारी ऐसी बातों से अनजान बन जाते हैं
संवाददाता अजीत कुमार शर्मा
अतरौली
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


