सपा विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। गैंगस्टर लगाने के बाद पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है। सपा विधायक की गलत तरीके से बनाई गई संपत्ति जब्त करने की दिशा में अब तक 10 करोड़ की प्रॉपर्टी चिह्नित कर ली गई है। इसमें उनकी कोठी समेत तीन मकान, दो फैक्ट्रियां और कई निर्माणाधीन साइट शामिल हैं।
पुलिस उनके आय के जरिये का भी पता लगा रही है। सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक और उनके भाई समेत पांच लोगों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है। आरोप है कि विधायक गैंग बनाकर लोगों से वसूली, जमीनों पर कब्जा करने का गैंग चला रहे थे। जिससे उन्होंने करोड़ों की अकूत संपत्ति तैयार की है। जिसे गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त की जाएगी। इसी के तहत उनकी 10 करोड़ की संपत्ति चिह्नित कर ली गई है।
ये संपत्ति उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान अपने घोषणा पत्र में दाखिल की है। पुलिस की एक टीम कानपुर के साथ ही अन्य जिलों व राज्यों में विधायक की प्रॉपर्टी को तलाश रही है। सूत्रों के अनुसार विधायक इरफान के पास कानपुर से लेकर मुंबई तक करोड़ों की संपत्ति है। जिसका सत्यापन किया जा रहा है।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


