उत्तर प्रदेशबलरामपुर
Trending

उतरौला पॉवर हाउस टाउन फीडर नंबर 2 में अचानक हुआ विस्फोट।

उतरौला पॉवर हाउस टाउन फीडर नंबर 2 में अचानक हुआ विस्फोट।

रिपोर्ट – कृष्ण मुरारी

उतरौला(बलरामपुर): मंगलवार दोपहर लगभग दिन में डेढ़ बजे पावर हाउस उतरौला टाउन फीडर नंबर दो मे अचानक विस्फोट हुआ। विस्फोट के साथ फीडर नंबर 2 में आग लग गई । आग पर एसएसओ मीसम अब्बास व विद्युत कर्मचारियों ने बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया।
ड्यूटी पर संविदा कर्मी एसएसओ मीसम अब्बास थे। अग्निकांड की घटना को देखते हुए फीडर को इटई मैदा से बंद कराया गया।
संविदा कर्मी लाइनमैन मोहम्मद उमर ने बताया कि फायर ब्रिगेड को कई बार फोन लगाया लेकिन फोन नहीं लगा फिर बदलपुर पावर हाउस एसएसओ को फोन लगाया तब उन्होंने फायर बिग्रेड से संपर्क किया। तब जाकर फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक आग पर काबू पा लिया गया था।
जेई उतरौला कृष्णा लाल कनौजिया ने बताया कि आज दोपहर फीडर नंबर 2 में अचानक विस्फोट हुआ और विस्फोट होने के साथ आग लग गई जिसमें हमारे संविदा कर्मी एसएसओ मीसाम अब्बास बाल बाल बच गए। 70% फीडर जलकर राख हो गया है। उच्च अधिकारियों को सूचना दे दी गई है।फीडर रिपेयर होने पर लाइट जल्द ही दी जाएगी।
आग को बुझाने में कन्हैया लाल, राधेश्याम पांडे, अमित कुमार, बरकतुल्लाह, सलाहुद्दीन, हीरालाल, संतोष वर्मा मौजूद रहे।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button