थाना तरयासुजान क्षेत्रान्तर्गत बहादुरपुर के पास पुलिस मुठभेड़ में एक पशु तस्कर घायल/गिरफ्तार

ब्यूरो रिपोर्ट सत्येंद्र कुमार दुबे कुशीनगर।
थाना तरयासुजान क्षेत्रान्तर्गत बहादुरपुर के पास पुलिस मुठभेड़ में एक पशु तस्कर घायल/गिरफ्तार कन्टेनर वाहन से तस्करी कर ले जायी जा रही 14 राशि गोवंशीय पशु व अवैध शस्त्र बरामद-पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण एंव श्रीमान् क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज श्री जितेन्द्र सिंह कालरा के कुशल नेतृत्व में गोवंशी पशुओं की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना तरया सुजान, स्वाट टीम व थाना तमकुहीराज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा बहादुरपुर जिन्न बाबा के स्थान के पास से एक कन्टेनर ट्रक वाहन आते दिखाई दिया जिसको रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से गोली चलायी जबाबी प्रतिरक्षा में अभियुक्त गयासुद्दीन पुत्र मैनुद्दीन निवासी सलेमपुर गंगागंज थाना मोहनलालगंज जनपद लखनऊ घायल हो गया जिसको गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से/ कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा .315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतुस मय 01 अदद फायरशुदा कारतुस व एक अदद वाहन ट्रक कन्टेनर संख्या UP 14 DT 0155 से 14 राशि गोवंशी पशुओं की बरामदगी की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0 91/2023 धारा 307 भादवि,3/5ए/8 गोबध निवारण अधिनियम, 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 91/2023 धारा 307 भादवि,3/5ए/8 गोबध निवारण अधिनियम, 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 3/25 आर्म्स एक्ट घायल/गिरफ्तार अभियुक्त-
गयासुद्दीन पुत्र मैनुद्दीन निवासी सलेमपुर गंगागंज थाना मोहनलालगंज जनपद लखनऊ बरामदगी का विवरण-
1-एक अदद अवैध तमंचा .315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद फायरशुदा कारतूस
2-एक अदद ट्रक कन्टेनर वाहन संख्या UP 14 DT 0155
3-14 राशि गोवंशीय पशु गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम-
1-प्र0नि0 राजेन्द्र कुमार सिंह थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
2-स्वाट प्रभारी सुशील कुमार शुक्ला जनपद कुशीनगर
3-निरीक्षक अपराध अरविन्द कुमार यादव थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
4-उ0नि0 आलोक कुमार यादव स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
5- उ0नि0 ओम प्रकाश यादव थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
6-हे0का0 योगेन्द्र कुमार स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
7-हे0का0 सनातन सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
8-हे0का0 राघवेन्द्र सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
9-हे0का0 उमेश यादव थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
10- हे0का0 उमेश राजभर थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
11–का0 चन्द्रशेखर यादव स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
12-का0 संदीप भाष्कर स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
13–का0 शिवानन्द सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
14-का0 आदित्य प्रताप सिंह थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
15-का0 श्रीकृष्ण मौर्य थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
16-का0 राघवेन्द्र सिंह थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
17-का0 सत्येन्द्र कुशवाहा थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


