भाजपा विधायक की बातों से क्षुब्ध होकर पूर्व ब्लाक प्रमुख ने किया आत्महत्या का प्रयास

लखीमपुर खीरी से नितेश शर्मा की रिपोर्ट
(लखीमपुर-खीरी)। योगी सरकार में भी कहीं ना कहीं राजनीतिक शोषण देखने को मिल रहा है ऐसा ही एक मामला जनपद लखीमपुर खीरी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख ईसानगर और भाजपा अनुसूचित जाति जन मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष प्रेम गौतम ने धौरहरा से भाजपा विधायक विनोद शंकर अवस्थी और एक लेखपाल पर धमकाने का आरोप लगाते हुए शारदा नदी में छलांग लगा दी। गनीमत रही कि उस वक्त मछुआरों की नजर उन पर पड़ी और उन्हें आनन फानन नदी से बाहर निकाल लिया। सूचना पर पुलिस व परिजन भी मौके पर पहुंच गए और एंबुलेंस से उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया, डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताई है। अस्पताल में प्रेम गौतम ने मीडिया को बताया कि विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने लेखपाल राजेंद्र अवस्थी और 20 लोगों के सामने जातिसूचक अपशब्द कहकर उन्हे अपमानित किया। उधर विधायक का कहना है कि यह आरोप निराधार हैं और उन पर षड्यंत्र के तहत आरोप लगाए जा रहे हैं!
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


