जनपद गाजियाबाद खोड़ा मकनपुर नगर पालिका परिषद वासियों को मिलेगा गंगाजल

जनपद गाजियाबाद खोड़ा मकनपुर नगर पालिका परिषद वासियों को मिलेगा गंगाजल
इंडिया न्यूज़ दर्पण गाजियाबाद ब्यूरो चीफ नरेंद्र बंसल
गंगाजल से भरे 70 टैंकरों को हरी झंडी दिखाकर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ0 जनरल वी0के0 सिंह ने किया रवाना स्थानीय मा0 सांसद एवं मा0 केंद्रीय राज्य मंत्री सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन मंत्रालय भारत सरकार डॉ0 जनरल वी0के0 सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र के नगर पालिका परिषद खोड़ा-मकनपुर क्षेत्रान्तर्गत जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की देखरेख में 70 नग स्टेनलेस स्टील के वाटर टैंकर द्वारा शुद्ध गंगाजल की आपूर्ति के कार्य का आज शुभारंभ किया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ0 जनरल वी0के0 सिंह, मा0 विधायक साहिबाबाद सुनील शर्मा, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, नगर आयुक्त डॉ0 नितिन गौड एवं निवर्तमान पालिकाध्यक्ष रीना भाटी ने फीता काटकर व हरी झंडी दिखाकर गंगाजल से भरे टैंकरों को रवाना किया। कुल 70 टैंकर जिसमें 35 टैंकर 5000 लीटर और 35 टैंकर 3000 लीटर के शामिल हैं। यह पानी के टैंकर प्रतिदिन जल निगम प्लांट सिद्धार्थ विहार से भरे जाएंगे और खोड़ा में प्रतिदिन प्रति घर दो सौ लीटर गंगाजल दिया जाएगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से मा0 केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ0 जनरल वी0के0 सिंह ने कहा कि खोड़ा में पानी की समस्या की कई घटनाएं सामने आई। इस सम्बंध में हमने कोशिश की कि नोएडा से पानी मिले लेकिन नहीं मिल सका, अधिकारियों के साथ मीटिंग करके भी कई बातें निकलकर सामने आई। इन सभी की समीक्षा करने के बाद मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मार्गदर्शन में खोड़ा की यह समस्या समाप्त हो गई है। कार्यक्रम में मा0 विधायक साहिबाबाद सुनील शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार के नेतृत्व में खोड़ा में व्याप्त समस्याओं के निराकरण पर विशेष ध्यान दिया गया जिसके फलस्वरूप आज खोड़ा की अपनी अलग पहचान है। उन्होंने बताया कि खोड़ा में आने वाले समय में करोड़ो की लागत से कम्पोजिट विद्यालय बनने जा रहे हैं तथा एक बड़ा अस्पताल बनेगा। कार्यक्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने भी अपने विचार रखे तथा खोड़ा के विकास में प्रशासन का भरपूर सहयोग का वादा किया। कर्यक्रम में निवर्तमान चैयरमेन रीना भाटी, नगर आयुक्त नितिन गौड़, एडीएम प्रशासन बिपिन कुमार, एसीएम निखिल चक्रवर्ती, पालिका की अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता, मंडल अध्यक्ष राकेश गुप्ता, खोड़ा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण रावत, खोड़ा के सभी सभासद, नगर निगम एवं नगर पालिका खोड़ा के समस्त अधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


