उत्तर प्रदेशकुशीनगर
Trending

कुशीनगर अन्तर्राज्यीय चरस तस्करी गैंग का पर्दाफाश

ब्यूरो रिपोर्ट सत्येंद्र कुमार दुबे कुशीनगर। कुशीनगर अन्तर्राज्यीय चरस तस्करी गैंग का पर्दाफाश, 09 पन्नी में कुल अवैध चरस 4.836 किग्रा अवैध चरस (अनुमानित कीमत लगभग 26 लाख 59 हजार रुपये) के साथ एक तस्कर गिरफ्तार-। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन एवं श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी सदर श्री उमेश चन्द्र भट्ट के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों तथा अवैध मांदक/द्रव्य पदार्थों की तस्करी के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में स्वाट प्रभारी श्री सुशील कुमार शुक्ला मय स्वाट टीम व प्रभारी निरीक्षक श्री राजप्रकाश सिंह थाना कोतवाली पडरौना की संयुक्त पुलिस द्वारा मिश्रौली बाजार नहर रोड़ के पास से एक नफर अभियुक्त 1-लाल रतन यादव पुत्र रामनरेश यादव साकिन मदरहवा मौजा टोला थाना नदी जिला पश्चिमी चम्पारण बिहार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 09 पैकेट पन्नी में कुल 4.836 कि0ग्रा0 चरस (अनुमानित कीमत लगभग 26 लाख 59 हजार रुपये) की बरामदगी की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 279/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 279/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना को0 पड़रौना जनपद कुशीनगर गिरफ्तार वाछिंत अभियुक्त-
1-लाल रतन यादव पुत्र रामनरेश यादव साकिन मदरहवा मौजा टोला थाना नदी जिला पश्चिमी चम्पारण बिहार बरामदगी का विवरणः—(अनुमानित कीमत लगभग 26 लाख 59 हजार रुपये )
1-09 पैकट पन्नी में क्रमशः पहला पैकेट .542 kg तथा दूसरा पैकेट .486kg, तीसरा पैकेट .522 kg ,चौथा .502kg,पांचवा पैकेट .536 kg,छठा पैकेट .518 kg,सातवा .546 kg,आठवा पैकेट .548kg,नौवा पैकेट .560kg कुल 4.836kg चरस (अनुमानित कीमत लगभग 26 लाख 59 हजार रुपये )गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम-
1-प्र0नि0 श्री राज प्रकाश सिंह थाना कोतवाली पडरौन जनपद कुशीनगर
2-प्रभारी निरीक्षक स्वाट टीम श्री सुशील कुमार शुक्ला जनपद कुशीनगर
3-उ0नि0 श्री आलोक कुमार यादव स्वाट टीम कुशीनगर
4-उ0नि0 श्री विनय कुमार मिश्र थाना कोतवाली पडरौन जनपद कुशीनगर,
5-हे0का0 जोगेन्द्र कुमार स्वाट टीम जनपद कुशीनगर,
6-हे0का0 सनातन सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर,
7-हे0का0 राघवेन्द्र सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर,
8-हे0का0 रणजीत यादव स्वाट टीम जनपद कुशीनगर,
9-का0 चन्द्रशेखर यादव स्वाट टीम जनपद कुशीनगर,
10-का0 भास्कर सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर,
11-का0 शिवानन्द सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
12-का0 अंकुर सिंह थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर।
13-का0 फिरोज खान थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर।
14-का0 नरेन्द्र यादव थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर।
15-का0 अनिल यादव थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button