डीएम ने अटल आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

डीएम ने अटल आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
संवाददाता अय्यूब आलम
आज सोमवार को जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने तहसील मनकापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सिसवा में 24 करोड़ 68 लाख की लागत से निर्माणाधीन जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय (अटल आवासीय विद्यालय) सिसवा मनकापुर का किया औचक निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान डीएम ने ब्वॉयज हॉस्टल, गर्ल्स हॉस्टल, प्रशासनिक भवन सहित सभी अन्य भवनों का गहनता पूर्वक निरीक्षण कर जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान कार्य में लापरवाही मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कड़ी फटकार लगाई तथा संबंधित अधिकारियों एवं ठेकेदार को निर्देश दिए हैं कि आगामी एक सप्ताह के अंदर मैनपावर बढ़ाकर कार्य में विशेष तेजी लाकर समय से विद्यालय को तैयार करना सुनिश्चित करें, अन्यथा ठेकेदार सहित अन्य संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
वहीं निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश देते हुए कहा है कि निर्माण के समय गुणवत्ता एवं मटेरियल पर विशेष ध्यान देना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगले 15 दिन बाद पुन: निरीक्षण किया जाएगा और यदि कार्य में तेजी नहीं पाई गई तो संबंधित कार्यदायी संस्था एवं संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


