उत्तर प्रदेशसीतापुर
Trending

अमृत सरोवर तालाब निर्मित कराने हेतु बीते समय टेंडर प्रकाशन कराया

मिश्रिख सीतापुर / विकासखंड मिश्रिख के अंतर्गत 22 ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर तालाब निर्मित कराने हेतु बीते समय टेंडर प्रकाशन कराया गया था । जिसमें अभी तक ग्राम पंचायत बरमी , मुड़ियारा , कुतुबनगर आदि सहित 8 ग्राम पंचायतों के ही अमृत सरोवर तालाब पूर्ण हो पाए हैं । लेकिन पूरी तरह वह भी पूर्ण नही है । किसी अमृत सरोवर में जल का अभाव है । तो कही बेंच और पेड़ , पौधों का रोंपड नही हुआ है । अन्य 9 अमृत सरोवर तालाबों पर कार्य चल रहा हैं । लेकिन 5 ग्राम पंचायते ऐसी है । जिनमें काफी समय पहले टेन्डर हो जाने के बाद भी अभी तक अमृत सरोवर तालाब का कोई भी कार्य शुरू तक नहीं हो पाया हैं । इस संबंध में खंडविकास अधिकारी अजीत कुमार का कहना है । कि बरसात हो जाने की वजह से कार्य बंद था । अब बरसात समाप्त हो गई है । कार्य शुरू कराकर शीघ्र पूर्ण करा लिया जाएगा ।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button